कोरबा
छात्र की फंदे में लटकता मिला शव

कोरबा , सिविल लाइन थाना अंतर्गत सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्र का फंदे में लटकता शव मिला हैं। बताया जा रहा हैं की मृतक सीएसईबी बीकन स्कूल में नवमी का छात्र था।
स्कूली छात्र की लाश मिलने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्यवाही करी। सीएसईबी चौकी पुलिस ने इस मामले में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है।






