कोरबा

छात्रों से भरी ऑटो पलटी, 2 गंभीर

0 10 छात्रों को आई मामूली चोटे , उपचार जारी

कोरबा, जिले में केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर के विद्यार्थियों से भरी ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 2 छात्र गंभीर घायल हो गए और 10 छात्र जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए छात्रों को एनटीपीसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ऑटो में कुल 12 छात्र सवार थे. गंभीर रूप से घायल हुए एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद छात्रों को गोपालपुर में प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद दोनों पीड़ितों को एनटीपीसी हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन यहां सर्जन नहीं होने और पीड़ित को आउटर बताकर इलाज करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद अभिभावक ने पीड़ित छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरे गंभीर घायल छात्र का उसके परिजन दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के इस व्यवहार को लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे घायलों और मरीजों को बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button