छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई युवा दिवस के रूप में

कोरब, प्रगति नगर में पढने वाले छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई। भारती राठौर ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला और शॉर्ट प्रश्नोत्तरी कर बच्चों को खेल-खेल में ज्ञानवर्धक क्विज स्पर्धा का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया।
दीपका डिप्लोमा एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी श्यामल दास ने सभी बच्चों को स्वामी विवेकानंद के दृष्टांत को बताया उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मकसद स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को हर लोगों तक पहुंचाना है। इस दिन स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाने का काम भी किया जाता है। कार्यक्रम के समापन में जय घोष नारो के साथ छात्रों को चाकलेट वितरित किया गया।






