कोरबा

छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय पर्व हरेली जिले में मनाया गया हर्षोल्लास और धूमधाम से

0 ग्रामीण क्षेत्रों में हरेली के रही धूम
कोरबा, लोक पर्व हरेली जिले में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया । किसानों ने हल व कृषि औजारों की पूजा की। पर्व के चलते आज खेती बाड़ी का काम पूरी तरह बंद रहा। गांव-गांव में नारियल जीत-हार का खेल हुआ, वहीं बच्चों ने गेंड़ी का आनंद लिया।
हरेली त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह था। सुबह से ही ग्रामीणों ने हल व अन्य कृषि औजारों को तालाब में ले जाकर धोया और आंगन में चौक बनाकर हल, पावड़ा, टांगी उन्नत कृषि यंत्र ट्रैक्टर, केज व्हील आदि की पूजा-अर्चना की। इस दौरान चीला, बोबरा और नारियल का भोग लगाया गया। पर्व को लेकर आज खेती किसानी का काम पूरी तरह बंद रहा। लोगों ने नारियल के जीत हार की बाजी लगाई और नारियल फेंकने की स्पर्धा जमकर हुई, जिसके चलते नारियल की बिक्री बढ़ गई थी। इधर बच्चे व युवाओं ने गे़ंडी का भी खूब आनंद लिया। शहरी क्षेत्रों में भी हरेली त्यौहार मनाया गया। शहरों में जिनके घर हल व कृषि औजार नहीं है उन्होंने देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर पर्व की परंपरा निभाई। सड़कों में नारियल की हार जीत खेलने वाले लोगों की टोली नगर में दिखी। सुबह से ही त्यौहार को लेकर बच्चे, युवा व बुजुर्गों में उत्साह था। एक दिन पहले शाम से ही लोगों ने त्यौहार की तैयारी कर ली थी।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button