कोरबा
चोरों के हौसले बुलंद , कैमरे में कैद हुई तस्वीर

कोरबा, जिले में एक बार फिर चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गए हैं लगातार गिरोह द्वारा वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहे हैं एक ऐसा ही मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि चोर गिरोह के एक सदस्य द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत ऊर्जानगर कॉलोनी के एक मकान में घुसकर चोरों ने एक बाइक और कार से ड्रम, जेक रॉड सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है, कि चोर किस तरह से इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है जिससे कॉलोनीवासी काफी परेशान है।