कोरबा

चोरी एवं नकबजनी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0 अयोध्यापुरी बस्ती एवं एनटीपीसी गेट के मंदिर मे हुई चोरी के मामलो का हुआ खुलासा
0 लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल एवं चोरी की मशरूका की गई जप्त

कोरबा जिलान्तर्गत 20 अप्रैल को प्रार्थी विवेक सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी कि 19 अप्रैल की रात्रि मे कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल को चोरी कर ले गया है, इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 457, 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, 24 मई को प्रार्थी राजाराम पांडेय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा एनटीपीसी गेट स्थित मंदिर का ताला तोड़ मंदिर मे रखे 03 दान पेटी का ताला तोड़ने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रवींद्र मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी। घटनास्थल के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर लगातार पतासाजी की जा रही थी। 06 जून को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति लैपटाप बेचने की फिराक मे ग्राहक खोज रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा ग्राहक बन कर उक्त आरोपी को धर दबोचा गया। पुलिस पूछताछ में जिसने अपना नाम कृष्णा मरकाम उम्र 19 वर्ष पता गोंड मोहल्ला अयोध्यापुरी थाना दर्री बताया। उसको पकड़कर थाना लाया गया, हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उपरोक्त दोनों चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। चोरी किये गए सामान को छुपा कर कुछ दिन के लिये अपने मामा घर जाना और मामला शांत होने पर आकर चोरी के सामान को बेचकर बाहर जाने की बात कही। उसके कब्जे से अपराध क्रमांक 119/24, 124/2014 धारा 457,380 भादवि में लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल एवं नकदी रकम जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजयदान लकड़ा, आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेन्द्र राजवाड़े, संजय कश्यप, जागेश्वर भैना एवं सैनिक हिमांशु तिवारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button