कोरबा

चुनाव से पहले महापौर ने किया बड़े-बड़े वादे, वादों को पूरा करने के बजाय केवल किया जा दिखावा : देखिए क्या कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू

कोरबा, नगर पालिक निगम कोरबा की सामान्य सभा शुक्रवार को नवनिर्मित पंडित जवाहरलाल नेहरू सभा भवन में आयोजित की गई, जिसमें महापौर संजू देवी राजपूत, एमआईसी सदस्य और पार्षदगण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और सभी प्रस्तावों को पारित किया गया।सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने महापौर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महापौर ने जनता से किए वादों को निभाने के बजाय सिर्फ दिखावा किया है। पूर्व में छठ पूजा, वैवाहिक समारोह, दशगात्र और मृत्यु पर शव के लिए लकड़ी जैसे आयोजनों में नि:शुल्क पानी टैंकर उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन हकीकत यह है कि कोरबा के कई वार्डों में आज भी जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है।साहू ने आरोप लगाया कि नगर निगम के पास न तो पर्याप्त पानी टैंकर हैं और न ही चालकों की संख्या पर्याप्त है। ऐसे में मुफ्त टैंकर सेवा केवल वादों तक सीमित रह गई है और जनता को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।सभा में केंद्र सरकार की “वन नेशन, वन इलेक्शन” योजना पर भी प्रस्ताव पास किया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह विषय केंद्र सरकार से संबंधित है, जिसे नगर निगम की बैठक में उठाना अनुचित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर राज्य शासन या निर्वाचन आयोग से अब तक कोई निर्देश नहीं आया है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब निगम अपने ही चुनाव एक चरण में संपन्न नहीं करा पा रहा है, तब ऐसे राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने से पहले नगर निगम को जल संकट जैसे जमीनी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button