चुनाव संपन्न कराने जिले में पहुंची अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां


0 शहर में पैदल मार्च और पेट्रोलिंग कर असमाजिक तत्वों को दिया गया कड़ा संदेश
कोरबा , जिले में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरबा जिला निर्वाचन आयोग काफी मेहनत कर रहा है। 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत होने वाली मतदान की प्रक्रिया बिना किसी गतिरोध के संपन्न हो जाए इसके लिए अर्द्धसैनिक बल की 35 कंपनिया कोरबा पहुंच चुकी है, जिन्होंने पूरे शहर में पैदल मार्च किया और जांच कार्रवाई भी की।
कोरबा जिले की चारों विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं। चुनाव के दौरान खलल डालने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। व्यवस्थित ढंग से मतदान कराने को लेकर कोरबा अर्द्धसैनिक बल की 35 कंपनिया पहुंच गई है जिनके ठहरने की व्यवस्था जिला पुलिस के द्वारा कराई गई है। चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कराने अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा कोरबा शहर में पैदल मार्च किया गया। एसपी कार्यालय से निकली मार्च ने कोसाबाड़ी, निहारिका क्षेत्र सहित पूरे इलाके का दौरा किया और लोगों को जरुरी समझाईश दी। इसके साथ ही नाकों पर जाकर भी जांच अभियान चलाया गया।
पैदल मार्च और पेट्रोलिंग के जरिए पुलिस ने असमाजिक तत्वों को साफ-साफ संदेश दे दिया है, कि चुनावी प्रक्रिया में खलल डाला गया तो कार्रवाई निश्चित है। वैसे तो मतदान के दौरान आज तक कभी किसी तरह का व्यवधान पैदा नहीं हुआ हैं। उम्मीद है, कि इस बार भी मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाएगी।






