कोरबाछत्तीसगढ़

चुनावों का ऐलान : आचार संहिता लागू ,नगरीय निकाय में एक ,पंचायतों का तीन चरणों मे मतदान ,इस दिन आएगा परिणाम , जानें इस दिन से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया…..

रायपुर,छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव की डुगडुगी बज गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। ईवीएम से चुनाव संपन्न कराया जायेगा।

नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के निकाय तीन चरणों में चुनाव होंगे। नगरीय निकाय की चुनाव की प्रकिया 22 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा। 22 से शुरू नामांकन, वापसी की अंतिम 31 जनवरी और 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में चुनाव होगा। 15 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं पंचायत में 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को चुनाव होगा।प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि कुल 1 लाख 258 पदों पर चुनाव होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 31041 है, जिसमें से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 7128 है। जबकि अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 2161 निर्धारित की गई है।
वहीं नगरीय क्षेत्र में कुल 5970 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 5 वार्डों के उप निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 22 है, जबकि 1531 संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या है। जबकि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 131 है। निर्वाचन आयोग द्वारा साल में 4 बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा रहा है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button