चाकूनुमा हथियार से हमला कर घायल किया

कोरबा, गाली-गलौच करने से मना करने पर एक वाहन चालक के साथ मारपीट कर चाकूनुमा हथियार से हमला किया गया। पीडि़त के परिजनों से भी धक्का-मुक्की की गई। जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत सिंचाई कालोनी का है। यहां रहने वाला सोना साहू वाहन चलाने का काम करता है। 29 सितंबर को रात करीब 10.30 बजे वह खाना खाने की तैयारी कर रहा था कि शोरगुल की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला। बाहर में राजेश सारथी, विक्की सारथी और उसके दोस्त आपस में गाली-गलौच कर रहे थे। सोना साहू ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो गाली-गलौच करते हुए तुम कौन होते हो मना करने वाले कह कर चाकूनुमा हथियार से सोना साहू के सिर व नाक में चोट पहुंचाया। विक्की और उसके अन्य साथी ने हाथ-मुक्का से मारपीट किया। घटना के दौरान भाभी मां और भतीजी ने बीच-बचाव किया तो उनसे भी गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और मारपीट किया गया। पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।