कोरबा

चाकलेट दौड, लूडो एवं सांप सीढी हिटद ग्लास एवं मटकी फोउ पार्थिव शिवलिंग बनाओं प्रतियोगिता हुई सम्पन्न


कोरबा , महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ में अग्रवाल नव युवक मंच व अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा विभिन्न श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल व अग्रसेन भवन में प्रतियोगिता का अयोजन किया गया


अग्रवाल नवयुवक मंच के द्वारा श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में चॉकलेट दौड प्रतियोगिता का अयोजन किया जिसमें बच्चों ने बडी उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । यह प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित कि गई जिसमें कक्षा 3 तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए व कक्षा 6 से 7 तक बालक एवं बालिकाओं के लिए अयोजित किया गया

दुसरी प्रतियोगिता में शतरंज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जो सभी के लिए अयोजित किया गया था जिसमें 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । यह प्रतियेागिता सभी वर्ग के लिए अयोजित कि गई बच्चों के लिए उत्साह को बढते हुए लूडो एवं सांप सीढी प्रतियोगिता का अयोजन कराया गया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । बच्चों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिट द गिलास व मटकी फोड का अयोजन नवयुवक मंच के द्वारा किाय गया जिसमें 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें धैर्य के साथ बच्चों ने मटकी फोड में अपना प्रतिभा दिखाई अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाओं प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें 16 प्रतिभागिताओं ने हिस्सा लिया जिसमें महिलाओं ने अपनी उत्कृत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पार्थिक षिवलिंग बनाऐ गए । संभागीय अग्रवाल महिला समिति व संभागीय अग्रवाल महासभा के द्वारा परिचर्चा का अयोजन किया गया जिसमें युवा पीढी का फोकस सिर्फ अपना कैरियर – कितना उचित है पर परिचर्चा कि गई जिसमें 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
अग्रवाल सभा के मिडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि दिनांक 02.10.2023 दिन को श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा किड्स रंग भरो प्रतियोगिता कक्षा 2 तक बच्चों के हेतु कक्षा 3 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए, चित्रकला प्रतियाोगिता जो कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए अयोजित , पेन्टिंग प्रतियेागिता कक्षा 9वी से 12वी तक बालक एवं बालिकाओं के लिए अग्रवाल महिला मंडल के कैरिओके गायन 14 वर्ष के उपर की बालिकाओं एवं महिलाओं के आयेाजित कि गई l


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button