कोरबा

चलती कार में लगी आग, झुलसने से एक की मौत

कोरबा, जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। चलती कार में आग लग जाने से हादसे में एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले मे मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार यह मामला करतला थाना अंतर्गत चचिया गांव के लुढुखेता मोहल्ला के पास मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कार सीजी-13-एपी-8177 गुजर रही थी। अचानक कार में आग लग गई। कार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक जगत राम बहेरा (39 साल) चला रहे थे, और आग की चपेट में आ गए। बचने के प्रयास में बाहर निकलने के बाद कार के पास ही जगत राम की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह को दी। सूचना मिलने ही वे स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया भी स्टाफ समेत घटनास्थल पहुंचे, जहां निरीक्षण करने पर कार में खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई गई। करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह के मुताबिक संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से हादसा हुआ है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। टीआई ने बताया कि मृतक का निवास घटना स्थल से करीब 18 किलोमीटर दूर है। वह पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद होने पर रिपोर्ट लिखाने जाने की बात कहकर घर से निकला था और थाना की तरफ न जाकर चचिया की तरफ आया था। उसने ऐसा क्यों किया,यह राज तो उसकी मौत के साथ जल गया। बताया गया कि मृतक एक पैर से दिव्यांग भी था और कार चलाते समय सीट बेल्ट बांध रखा था। आग लगने पर वह सामान्य लोगों की तरह बाहर निकलने में फुर्ती नहीं दिखा सका और जब तक किसी तरह बाहर निकला,पूरी तरह झुलस चुका था। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button