कोरबा
चंद्रयान-3 की सफलता पर:- व्यापारी संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी ने पटाखें फोड़ व मिठाई खिला आमजन के साथ जश्न मनाया


कोरबा,भारतीय अनुसंधान केंद्र इसरो द्वारा चंद्रयान-3 की चांद साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद आज रोवर चांद पर चहल कदमी करते हुए देखा गया इस मौके पर आज दोपहर को शहर के पुराना बस स्टैंड में जश्न मनाया गया। ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी अनीश मेमन के नेतृत्व मे पटाखें फोड़ व मिठाई खिला जश्न मनाया।
अनीश मेमन ने चंद्रयान मिशन की ऐतिहासिक सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई दी। अनीश मेमन ने कहा की 1962 के बाद से भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम नई ऊंचाइयां छू रहा है ।
सपने देखने वाली युवा पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है । इस जश्न के माहौल में अभिषेक तिवारी, अंकू खान, कन्हैया गर्ग, कलीम खान, बंटी दीवान, रिजवान खान, प्रदीप चेतवानी, बिन्नू, टिप्पू, हुसैन खान आदि लोग शामिल थे ।