गेवरा कोयला खदान में हुआ हादसा

कोरबा , सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत आनंद वाटिका के पास एक हादसा हो गया है, जिसकी मुख्य वजह विजिबिलिटी की कमी को माना जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में पानी छिड़काव के कार्य को संभालने के लिए एसईसीएल था, लेकिन उसकी लापरवाही से दो ट्रेलर आपस में टकरा गए। वर्तमान में जनहानि की कोई रिपोर्ट नहीं है। इस दुर्घटना से प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया है। हादसे की जांच के लिए अधिकारी गहराई से जांच कर रहे हैं और शीघ्र ही इसकी पीछे छुपी वजहों को स्पष्ट करेंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एसईसीएल द्वारा पानी छिड़काव के कार्य की लापरवाही ने हादसे को बढ़ावा दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस तरह की अनधिकृतता को रोका जाए और सुरक्षा के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए।






