गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी पखवाड़ा का आयोजन

कोरबा, गुरुद्वारा श्री गुरूसिंग सभा इतवारी बाजार कोरबा से दैनिक प्रभात फेरी की कड़ी में मंगलवार को इतवारी बाजार गुरुद्वारा से पॉवर हाउस रोड एस.एस. प्लाजा और दर्री रोड तक प्रभात फेरी निकाली गई। मंगलवार की प्रभात फेरी में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह बिंद्रा (रोमी), जसपाल सिंह, बलजीत सिंह होरा, सुखविंदर सिंह, हरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह राना, हरमिंदर सिंह आदि शामिल हुए।
गुरुद्वारा श्री गुरूसिंग सभा इतवारी बाजार से गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 2 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से नगर के अलग-अलग क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसी कड़ी में 06 नवंबर को लालूराम कालोनी, डी.डी.एम. रोड, एस.एस. ग्रीन, 07 नवंबर को मेहर वाटिका, अनंत इमेजिन, अग्रसेन मार्ग, मेनरोड, 08 नवंबर को शारदा विहार, एसईसीएल, 09 नवंबर को अमरैयापारा, 10 नवंबर को निहारिका, 11 नवंबर को टी.पी. नगर तक प्रभात फेरी भ्रमण करेंगे। नगर कीर्तन दिनांक 13 नवंबर बुधवार को 2.00 बजे ईतवारी बाजार कोरबा गुरुद्वारा साहेब से प्रारंभ होकर टी.पी. नगर गुरुद्वारा साहेब तक सायं 6 बजे पहुंचेगा। गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा।






