कोरबा

गुरुमुडा के जंगल मे मिली पति पत्नी की सड़ी गली लाश,मचा हड़कम्प,पुलिस जाँच में जुटी, देखिए वीडियो

कोरबा ,कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुमुडा के जंगल में आज दोपहर दो सड़ी गली लाश मिलने से गाव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने जंगल मे जब एक महिला व एक पुरुष की सड़ी गली गली लाश को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के साथ फोरेंसिक की टीम भी पहुंची। और जांच प्रारम्भ की।

जानकारी मिली कि दोनों मृतक पति पत्नी है। मृतक आनंदकुंवर अगरिया उम्र लगभग 55 वर्ष पति चरण साय अगरिया की उम्र लगभग 65 वर्ष है। महिला ग्राम घरीपखना की निवासी है। और शादी के नाद कोरबा ब्लॉक के ग्राम तिलईडाँड़ के पंडरीपानी में रहते थे। कुछ दिनों पूर्व मृतक महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने दोनों पति पत्नी आये हुए थे। 15 नवम्बर को वे ग्राम पंचायत तिलईडाड़ पडरीपानी के लिए निकले थे लेकिन वो घर नही पहुंचे। और आज दोपहर गुरुमुडा के जंगल मे सड़ी गली अवस्था मे लाश मिली।

मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस, फोरेंसिक टीम हर पहलू किं जाँच में जुटे है। पुलिस लाश की शिनाख्ती पश्चात पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। दोनों पति पत्नी 15 नवम्बर को घर के निकले लेकिन घर नही पहुंचे और इनकी लाश गुरुमुडा के जंगल कैसे मिली यह जांच का विषय है, फिलहाल पुलिस यह संदिग्ध मामला है यह मामला हत्या व आत्महत्या है इसकी गहन जांच में जुट गई है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button