गांधी चौक पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं



कोरबा , गांधी चौक कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भारतमाता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ.भीमराव अंबेडकर एवं सरस्वती देवी के तैल चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया । जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान जन गण मन गाया तत्पश्चात् पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरबा का भविष्य उज्जवल हो और निरंतर आगे बढ़े । श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कई दशकों के संघर्ष एवं हजारों हजार बलिदानियों के बलिदान के बाद गुलामी की जंजीर टूटी और हम आजाद हुए हमारा देश स्वतत्र हुआ। स्वाधीनता आंदोलन में अनगिनत भारतीयों ने शहादत और कुर्बानी दी ।
हम स्वाधीनता आंदोलन के सभी नायकों को नमन् करते हैं। गर्व से लहराता तिरंगा अनगिनत बलिदानियों की याद दिलाता है । आज हमें उन क्रांतिवीरों के योगदान को याद करते हुए उनके विजन पर चलने की जरूरत है । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि देश आज अपनी आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के वर्षगांठ के इस अवसर पर लहरा रहा यह तिरंगा हमारे स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक तो है ही साथ ही यह हमें याद दिलाता है आजादी की लड़ाई के उन संघर्षों को जिसमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। अनगिनत महापुरूषों ने आजादी की प्राप्ति के लिए अनेकों जतन किया तथा वे हमारी आजादी की लड़ाई के ध्वज वाहक बने।
आजादी के बाद भारत के सामने बड़ी चुनौती थी, खुद को एक मजबूत स्वाबलंबी और प्रजातांत्रिक राज्य के रूप में स्थापित करने की। हमें फक्र है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में इस काम को बखूबी किया। रियासतों में बिखरे देश को एक सूत्र में पिरोया जिससे मजबूत भारत की नींव रखी गयी। पंडित नेहरू के बाद के कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्रियों ने स्वतंत्र भारत को विकसित भारत तक पहुंचाया। कांग्रेस के शासन काल में रखी गयी मजबूत नींव और बनाई गयी योजनाओं का परिणाम है कि आज दुनिया के सामने एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़े है।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज हमारे संविधान और संवैधानिक मूल्यों पर हमला हो रहा है। संविधान प्रदत्त नागरिक अधिकारों और संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित तरीके से हमला हो रहा है।
इस समय देश के प्रजातंत्र के सामने एक नई चुनौती है। भारत के चुनाव प्रणाली की निष्पक्षता को बचाने की है। चिंता का विषय है कि पिछले कुछ वर्षों से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में रही है। मतदाता सूचियों में हेराफेरी की जा रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विश्लेषण कर मतदाता सूची की गड़बड़ियों के जो साक्ष्य प्रस्तुत किया है वह गंभीर है। भारत के लोकतंत्र और चुनावी प्रणाली को बचाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा उठाये गये सवालों की गहन जांच हो और पूरे प्रकरण में जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
जनता की लड़ाई, जनता के हितों के लिए संघर्ष करना विपक्ष के रूप में हमारा कर्तव्य है और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सफलता के लिए संघर्ष करते रहेगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज चौहान, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रवि खुंटे, टी पी नगर मंडल अध्यक्ष जवाहर निर्मलकर, पूर्व पार्षद मनक राम साहू, डॉ.रामगोपाल यादव, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, बुधवारी मंडल अध्यक्ष पालूराम साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, दर्री मण्डल अध्यक्ष डॉ.एल पी साहू, सर्वमंगला मंडल अध्यक्ष अश्वनी पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, जिला कांग्रेस पदाधिकारी अशोक लोध, विमल थवाईत, समारू लाल बरेठ, गिरधारी बरेठ, यशवंत चौहान, अनिल कुमार, एहसान अंसारी, मुस्लिम खान, निजामुद्दीन हुसैन, रामनारायण जायसवाल, माधुरी ध्रुव, द्रौपदी तिवारी, टिकी महंत, ममता अग्रवाल, शांता मंडावे, लक्ष्मी महंत, गिरिजा देवी, राखी शर्मा, पूजा मिश्रा, इंद्राणी गुप्ता, भुरी बाई, मानमति बाई, सुनीता तिग्गा, कुलदीप चंद्रा, बच्चु लाल मखवानी, मालिक राम, राकेश देवांगन, देवप्रसाद बरेठ, आकाश तिवारी, गणेश दास, समसुद्दीन, रमेश वर्मा, ज्योतिष कुमार, सी के पाण्डेय, राकेश चौहान, शेख नाजीर, ज्योति दास दीवान, सौरभ सिंह, मणीशंकर चौहान, करण यादव, विरेन्द्र राठौर, झलकुंवर, संजय यादव, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।






