गर्मी से राहत दिलाने सर्वमंगला पुलिस की विशेष पहल, राहगीरों को पिलाया शीतल जल, चौकी प्रभारी ने राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील, देखें वीडियो

कोरबा, गर्मी में लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम माना जाता है इसी कड़ी में जिले के सर्वमंगला चौकी प्रभारी के द्वारा एक विशेष पहल किया जा रहा है
चौकी के बाहर सड़क किनारे सर्वमंगला पुलिस द्वारा शीतल जल की व्यवस्था की है राहगीरों को इन दिनों सर्वमंगला पुलिस द्वारा शीतल पेयजल पिलाया जा रहा है और साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं सर्वमंगला चौकी पुलिस के द्वारा अलग-अलग त्योहारों में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और त्योहार को एक नया अंदाज में मनाने का प्रयास भी किया जाता है

सड़क किनारे पुलिस टीम दिखते ही लोगों के ध्यान में वाहन चेकिंग आ जाता है। ऐसे में कई वाहन चालक घबरा जाते हैं। लेकिन कोरबा पुलिस की टीम तपती दुपहरी में सड़क किनारे यह कार्य नहीं बल्कि नेक कार्य करते हुए राहगीरों को शीतल पेयजल पिला रही है।

दरअसल शहर के सर्वमंगला चौक पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के साथ उनकी टीम हाथों में शीतल पेय जल का गिलास लेकर गर्मी में मौसम की मार से राहगीरों को बचाने इस कार्य में जुटी है। शीतल जल पिलाने के बाद यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है।

पुलिस के इस नेक कार्य का नजारा देखकर आप भी कोरबा पुलिस की सराहना करते नहीं थकेंगे।






