कोरबा

गणेशोत्सव की तैयारी लगभग पूरी, पंडालों व मूर्ति को दे रहे अंतिम रूप

18 सितंबर से जगह-जगह विराजमान होंगे गणपति

कोरबा, हर वर्ष की तरह इस बार भी नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती में भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार बाहर से मूर्तिकार बुलाया गया है जो गणेश के प्रतिमा को आकार देने में लगे हुए हैं पंडाल को भी सजाने के लिए बाहर से बुलाए गए हैं एक तरफ पंडाल को आकार देने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर मूर्ति को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुट गए हैं एक बार सामुदायिक भवन का गणेश पंडाल लोगों को आकर्षित करेगा और आकर्षण का केंद्र देखने को मिलेगा

प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेशजी की आराधना का महापर्व गणेश उत्सव 18 सितंबर से प्रारंभ होकर 26 सितंबर तक मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर में गणपति बप्पा विराजेंगे। त्योैहार को लेकर धार्मिकों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, और बाजार में भी कई प्रकार की गणेश प्रतिमाओं से सज गया है। के लिए इस वर्ष शहर सहित ग्रामीण अंचलों में दर्जनों स्थानों पर गणेश की प्रतिमा की स्थापना बड़े धूमधाम से की जाएगी गणेश उत्सव को लेकर सभी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है कई जगह आकर्षण का केंद्र भी बनेगा जो लोगों को आकर्षित करेगा इस बार पहले की तरह इस बार बच्चे मूर्ति स्थापना के लिए चंदा एकत्रित करते हुए कम ही देखे जा रहे हैं। वहीं, मूर्तिकार ने भी इस बार पिछले वर्ष की तुलना में आधी से अधिक मूर्तियां बनाई जा रही है शहर में आगामी 18 सितंबर को विघ्नहर्ता घर-घर, चौक -चौराहे, सार्वजनिक पंडालों में विराजेंगे। लिहाजा अभी से लंबोदर महराज के विराजने की इस बार जबरदस्त तैयारियां शुरू हो गई है। मूर्तिकार विघ्नहर्ता की प्रतिमा को आकार देने में लगे हैं। वहीं, गणेशोत्सव समितियां भी तैयारी में जुट गईं हैं। शहर के कुछ गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने बताया कि समितियों की बैठक कर गणेशोत्सव की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंप दी गई है। जिस पर प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी के मुताबिक कार्यों को पूरा करने में जुट गए हैं। इसके साथ ही गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारी भी अपनी पसंद के अनुसार गणेश प्रतिमा तैयार करने का काम मूर्तिकारों को दे दिया है। वहीं, इस बार महंगाई का असर गणेश पूजा पर भी रहेगा। इस बार विघ्नहर्ता की प्रतिमाओं को आकार देने में इस समय स्थानीय सहित क्षेत्र के मूर्तिकार व उनका पूरा परिवार भी जुटा हुआ है। मूर्ति के लिए मिट्टी तैयार करने से लेकर भव्य आकार देने क्रमबद्घ निर्माण चल रहा है। इस संबंध में पेंटर व मूर्तिकारों ने बताया कि इस साल मूर्तियां खरीदने के लिए समितियों व लोगों को 25 से 30 फीसद अधिक कीमत चुकाने होंगे। दरअसल मुर्तियां बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं पराली, मिट्टी, बांस, रंग, पेंट आदि के दामों में बढ़ोत्तरी होने से मुर्तियों के निर्माण लागत में वृद्घि हुई है। वहीं गणेशोत्सव समितियां पंडाल, लाइट आदि की व्यस्था के लिए बैठक आयोजित कर तैयारियों में जुट गईं हैं।

0 18 से होगी गणपति बप्पा मोरिया की गुंज
ज्ञान, बुद्घि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी यानी 18 सितंबर को होगी। सोमवार को विधिवत श्रद्घालुओं द्वारा घर घर मे पूजा अर्चना कर विघ्नहर्ता श्रीगणेश को विराजमान करेंगे। गणेश चतुर्थी पर्व पर गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ गजानन की मूर्ति स्थापित की जाएगी


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button