कोरबा
गजब हो गया BJP मंडल अध्यक्ष नहीं जिता पाए अपनी भाभी को, अपना ही वोट मिला,देखिए किसको कितना मिला मत


0 ग्राम अलगीडांड में उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न
कोरबा-पाली,पाली विकासखंड के ग्राम अलगीडांड में उप सरपंच के लिए हुए चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने अपना दांव खेला और नामांकन दाखिल किया था। इनमें बड़ा चेहरा भाजपा के चैतमा मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव की भाभी धनेश्वरी यादव और भाजपा बूथ सचिव सुधार कंवर और गौतम कुमार कंवर शामिल रहे। परिणाम आया जिसमें धनेश्वरी यादव को एक वोट प्राप्त हुआ और सुधार कंवर को 8 वोट मिले, गौतम कंवर को 10 वोट मिले। इस तरह से जीत कर अब वे उपसरपंच बन गए।