कोरबा

गंदगी से कुआभट्टा क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान, बीमारियों का खतरा पसरा

0 ठेकेदार की लापरवाही उजागर

कोरबा,नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड संख्या 25 नेहरू नगर के अंतर्गत आने वाले कुआंभट्टा क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो रही है। ऐसे में कई क्षेत्रों में गंदगी का देर लग रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं
इस आबादी वाले क्षेत्र का विस्तार होने के साथ यहां व्यवसाय गतिविधियां भी बड़े हैं ऐसे में हर रोज संबंधित क्षेत्र से अलग-अलग प्रकार का कचरा निकाल रहा है। नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था दे रखी है। इसके पीछे मकसद दिया है कि किसी भी कीमत पर कचरा बाकी ना रहे और नियमित रूप से उसका उठाव हो सके। इन सब के बावजूद देखने को मिल रहा है कि कुआं भट्ट में प्रेस क्लब के सामने से होकर बालाजी मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर साफ सफाई को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। कई जगह पर अरसे से साफ सफाई नहीं हो रही है। इसके कारण गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। लोगों ने बताया कि सफाई कर्मियों और ठेकेदार का इस बारे में अपना अपना तर्क है।
उनका कहना है कि हर रोज सफाई नहीं हो सकती। लोगों का कहना है कि जब निगम ने सफाई के मामले में अपनी तरह से व्यवस्था बना रखी है तो इसका परिपालन ईमानदारी के साथ आखिर क्यों नहीं हो रहा है। लोगों के अनुसार अगर इस मामले में सकारात्मक नतीजे नहीं आते हैं तो उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाई जाएगी और संज्ञान लेने को कहा जाएगा।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button