कोरबा
खौलते पानी में गिरने से मासूम की मौत

कोरबा , कोरबा अंचल के सीतामढ़ी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है, जिसमें 3 साल की मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई। बच्ची अपने घर में खौलते पानी में गिर गई, जिससे उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची की मां चावल पकाने के लिए सिगड़ी पर पानी रखकर किसी अन्य काम में व्यस्त हो गई। पानी खौल रहा था, और बच्ची खेलते-खेलते वहां पहुंच गई और हड़बड़ाहट में खौलते पानी में गिर गई।
उसको गंभीर अवस्था में पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, और बाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के पिता रामकृष्ण पटेल और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने भी शोक जताया है।