खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए दो श्रद्धालु निकले पैदल यात्रा , देखिए वीडियो

कोरबा/रायगढ़,छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के करतला (रामपुर) निवासी दिलेश्वर पटेल और रायगढ़ जिले के सजा पाली के मूल निवासी गेंदराम पटेल ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा शुरू की है। लगभग 1300 से 1400 किलोमीटर की यह कठिन यात्रा राजस्थान तक जाएगी। दोनों श्रद्धालु 10 अगस्त 2025, रविवार को अपने गांव से रवाना हुए।
दिलेश्वर पटेल इससे पहले भी अपनी आस्था का परिचय देते हुए अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर करतला (रामपुर) से साइकिल यात्रा कर श्रीराम जन्मभूमि तक पहुंच चुके हैं। इस बार बाबा श्याम के आशीर्वाद की कामना लेकर वह पैदल यात्रा कर रहे हैं।
यात्रा के दौरान दोनों को गर्मी, बारिश, थकान और मार्ग की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उनकी श्रद्धा और संकल्प उन्हें मंजिल तक ले जाने के लिए पर्याप्त है। गांव और आसपास के लोग इनकी सुरक्षित यात्रा और सफल दर्शन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।