कोरबा

खराब सड़कों एवं जाम से जनता को मिलेगी मुक्ति – लखन लाल देवांगन

कोरबा में चारों ओर खराब सड़कों से जनता त्रस्त है। कोरबा से कुसमुंडा इमली छापर मार्ग हो या कोरबा से बालको या अन्य और भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा देखते ही बनती है। आम जनता को सड़कों में लगने वाली जाम से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उक्त बातें जनसंपर्क में निकले भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने लोगों से कहा। 

कुसमुंडा बाकी मोंगरा क्षेत्र के आनंद नगर प्रेम नगर में गली गली पैदल चलकर आम जनमानस से भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने जन आशीर्वाद मांगा  

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठे दावे करती है पूरे कोरबा विधानसभा में सड़कों की खस्ता हाल है। कोरबा में तीन-तीन बार के विधायक और पिछले दो पंचवर्षीय नगर निगम में कांग्रेस महापौर फिर भी अच्छी सड़क नहीं दे पाए। केवल भ्रष्टाचार किया

लखन देवांगन ने लोगों से कहा कि शीघ्र ही गड्ढा मुक्त सड़क बनाएंगे जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो तथा यातायात की समुचित व्यवस्था हो यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी भाजपा के मंडल पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button