कोरबा

क्षतिग्रस्त देवरी पुल के नीचे पुराने पुल पर जोखिम भरा आवागमन जारी दर्ज़नो पंचायत के लोग परेशान

कोरबा,विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में स्थित मुख्य पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उसके नीचे पुराने पुल को मरम्मत करके डबल इंजन के सरकार की कार्यकाल में आवागमन जारी है जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं हैरत की बात यह है कि इतनी गंभीर हालत के बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक क्षतिग्रस्त पुल के पुनर्निर्माण को लेकर कोई ठोस और महत्वपूर्ण पहल नहीं की गई है इस पुल के टूटने से लगभग दर्जनों पंचायत के लोगों का कई प्रकार की परेशानियां हो रही है इस क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरत के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए विद्यालय आने जाने में , मरीजों का इलाज कराने अस्पताल जाने हेतु और बड़ी गाड़ियों के नहींआने जाने से कई प्रकार की परेशानियां हो रही है यहां तक वर्तमान में शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी योजना जारी है जो इस पुल के टूट जाने कारण दोगुना समय और अधिक खर्च करके इस क्षेत्र के किसानों को अरदा,ढेलवाडीह,सिंघाली मार्ग से होते हुए जवाली समिति में धान बेचने के लिए कृषकों को जाना पड़ रहा है ।
सन 2008 में बना यह बड़ा पुल 16 साल भी नहीं टिक पाया जो घटिया गुणवत्ता निर्माण का ज्वलंत उदाहरण है उस समय जनपद सदस्य रहे बुंदेली कसई पाली के रूप सिंह बिंध्यराज द्वारा इस निर्माण में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर तक की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई आज इस लापरवाही का परिणाम आम ग्रामीण जन भुगत रहे हैं चूंकि भारी बारिश के दौरान यह बड़ा पुल टूट गया वहीं इसका नीचे बना पुराना छोटा पुल भी पहले से क्षतिग्रस्त था किंतु आवागमन हेतु पंचायत स्तर पर आसपास के तीन पंचायत के सरपंच शिवलाल , ललितेश प्रताप सिंह, उमा देवी रामकुमार गौंटिया ने अस्थाई रूप से ठीक कराकर पैदल, दो पहिया और छोटे वाहनों के लिए चालू किया जो आज भी मजबूरी में उपयोग किया जा रहा लेकिन यह व्यवस्था ना तो सुरक्षित है और नहीं स्थाई है प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच और कार्यवाही होती तो पूल इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होता आज स्थिति यह है की जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करने को मजबूर है और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है की देवरी पुल का शीघ्र निरीक्षण कर स्थाई और गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि क्षेत्र वासियों को इस संकट से राहत मिल सके इस विषय पर कई बार मीडिया में खबर को लाया गया है किंतु सार्थक पहल के इंतजार में डबल इंजन के सरकार के कार्यकाल में अब भी इस क्षेत्र के ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं ।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button