कोरबा

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में आएंगे अमित जोगी

0 कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे

कोरबा, जनता कांगे्स के भिलाईबाजार ब्लाक के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सामापन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आज कटघोरा विधानसभा के ग्राम रलिया आ रहे हंै। सामापन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपनारायण सोनी एवं पवन अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे एवं विजयी क्रिकेट टीमों को पुरस्कार वितरण करेंगे। 17 सितंबर से प्रारंभ हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन उपरांत प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपए व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपए व शील्ड एवं तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपए एवं शील्ड दिया जाएगा। इसके पश्चात कार्यकर्ता सम्मेलन को अमित जोगी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती बेबी कुमारी तंवर सरपंच रलिया, श्रीमती प्रभा राय सिंह तंवर जनपद सदस्य रलिया एवं अमर सिंह चौहान उपसरपंच द्वारा तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र पटेल एवं साथियों के द्वारा किया जा रहा है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button