कोरबा

कोहड़िया मर्डर मामले में मुख्य आरोपी  गिरफ्तार

0 प्रयुक्त धारदार चाकू किया गया जप्त

कोरबा, प्रार्थी राजकुमार राव सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी  कि इसके मोहल्ले में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश बैठाए गए थे, जो 28 सितंबर को विसर्जन के लिये सभी मोहल्ले वाले बाजे-गाजे के साथ लेकर कोहड़िया फिल्टर प्लांट नहर लेकर जा रहे थे तथा सायं करीब 06:00 बजे पीपरपारा कोहडिया के स्कुल के सामने पहुंचे थे उसी समय अन्य मोहल्ले के लोग भी गणेश विसर्जन करने जा रहे थे। उनमें से एक लड़का मेनरोड के डिवाईडर के बीच में लगे पेड़-पौधों को उखाड़ रहा था, जिसे अन्य लोगो ने मना किया तो उसी बात पर झगड़ा विवाद चालू हो गया। एक लड़का धारदार चाकू लेकर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही हरीश राव उम्र करीब 17 वर्ष की मृत्यु हो गई। 

        प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी सीएसईबी जिला कोरबा में अपराध कमांक 435/2023 धारा 302, 307 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवं घटना से आहत भूपेन्द्र गुप्ता को उपचार हेतु जिला अस्पताल कोरबा में दाखिल कराया गया। 

        मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी, कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिन्सन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल को मामले में त्वरित सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ। 

         वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियो के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग दोधारी चाकू जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करने उपरांत आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button