कोरबा

कोरबा साइबर सेल की मेहनत रंग लाई 122 खोए मोबाइल को असली मालिकों को लौटया

कोरबा, जिले की साइबर सेल ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री तथा साइबर सेल प्रभारी विमल पाठक के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने पोर्टल की मदद से 122 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें नागरिकों को लौटाया।
इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹18,50,000 बताई जा रही है। मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान संबंधित मालिकों को सौंपा गया। इस अभियान में उपनिरीक्षक अजय सोनवानी और उनकी साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button