कोरबा

कोरबा में महतारी सम्मेलन: बाल विवाह मुक्त कोरबा का संकल्प

कोरबा,महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित महतारी सम्मेलन में जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने नेतृत्व करते हुए उपस्थित जनसमूह को बाल विवाह उन्मूलन का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में सांसद ज्योत्स्ना महंत, महापौर संजू देवी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश नाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। लगभग 300 लोग सम्मेलन में शामिल हुए, जिनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यार्थी और विभिन्न सामाजिक संगठनों एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के विजय प्रताप, जे.आर. सी. के पार्टनर हार्ड संस्था , स्त्रोत संस्था & एन. जी.ओ के कार्यकर्ता शामिल थे।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि बाल विवाह न सिर्फ बच्चों के भविष्य के लिए हानिकारक है बल्कि समाज की प्रगति के मार्ग में गंभीर बाधा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सामाजिक सहभागिता से ही बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। ग्राम पंचायत के सचिवों को आदेशित किया गया है,की विवाह पंजिका के आधार पे , ग्राम सभा व कार्यवाही बैठक कर के महिला एवं बाल विकास विभाग को ग्राम पंचायत मुक्त प्रमाण पत्र को अवगत कराए।

सम्मेलन में आए प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता फैलाएँगे और समाज को इस गंभीर समस्या से मुक्त करने में सहयोग देंगे।

विभाग द्वारा बनाया गई वीडियो का भी चला कर जागरूकता अभियान चलाया गया। कोरबा के युवतियों और ग्रामीणों ने बाल विवाह मुक्त हस्ताक्षर अभियान में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button