कोरबा ब्लॉक के चारों मंडल की बैठक कल देखिए कहां कितने बजे होगी बैठक

0 कांग्रेस जिला अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने जानकारी
कोरबा , जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक- 5 अगस्त 2025, दिन मंगलवार को कोरबा ब्लॉक के चारो मंडल में बैठक आयोजित किया गया है। श्री यादव ने बताया कि 5 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 3 बजे, सीतामणी मंडल वार्ड क्र. 5 से वार्ड क्र. 14 तक, स्थान सोनालिया रेल्वे फाटक स्टेशन रोड, संजय नगर सामुदायिक भवन में, सायं 4 बजे, टी पी नगर मंडल के वार्ड 1 से 4 एवं 15 से 18 तक, स्थान जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में, सायं 5 बजे बुधवारी मंडल वार्ड 19 से वार्ड 24 एवं वार्ड 36 – 37, स्थान सरस्वती शशि मंदिर बुधवारी, गांधी पुतला मार्ग गौरीशंकर मंदिर के पास, सामुदायिक भवन में, सायं 6 बजे कोसाबाड़ी मंडल, वार्ड क्र.25 से वार्ड क्र.35 तक, स्थान पोड़ीबहार सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित है ।
जिला अध्यक्ष श्री यादव ने मंडल कांग्रेस कमेटी के अपने – अपने मंडल के बैठक में समय पर उपस्थित होने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है ।