कोरबा

कोरबा के नए सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने संभाला प्रभार

कोरबा,कोरबा के नए सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने शहर पहुंचकर प्रभार संभाल लिया। इससे पहले सीएसपी चतुर्वेदी कवर्धा में डीएसपी आजाक/क्राइम के पद पर पदस्थ थे। पूर्व में वे एसडीओपी सुकमा व एसडीओपी दल्लीराजहरा (बालोद) रह चुके हैं। प्रभार संभालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान अनुविभागीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था के लिए अपराध नियत्रंण पर जोर देने को अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाएगी। अनुविभागीय क्षेत्र के थाना-चौकी में आमजन को जोड़ने के लिए सोशल पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button