कोरबा

कोयला खदानों में भरा पानी,उत्पादन प्रभावित

कोरबा,  बारिश केे कारण एसईसीएल की ओपन कास्ट मानिकपुर, दीपका, कुसमुंडा व गेवरा खदान में कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है। खदान के फेस में कई जगह पानी जमा होने कारण उत्पादन में दिक्कत हो रही है। मेगा परियोजनाओं में ही रोज होने वाले कोयला उत्पादन में कई टन तक घटा है।
जिले में एसईसीएल की कुसमुंडा, गेवरा, दीपका व मानिकपुर ओपनकास्ट कोयला खदान संचालित हैं। 2 दिन से लगातार बारिश होते रही। इससे कोयला खदानों के फेस में पानी भर गया है। कुसमुंडा खदान में स्थिति ज्यादा खराब है। यहां फेस भरे पानी को निकालने के लिए लगाया गया मोटर भी डूब गया है। इस संबंध में जानकारी के लिए प्रबंधन के अधिकारी को मोबाइल फोन से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। माइंस में बारिश का पानी भरने से काम प्रभावित होने से अफसरों की चिंता भी बढ़ गई है।बारिश के कारण खदानों में मशीनों का संचालन सावधानी से करना पड़ रहा है। बारिश होने पर खदान में भारी वाहनों का आवागमन व मशीनों का संचालन मुश्किल हो जाता है। सडक़ फिसलन भरी होने की वजह से डंपर के परिचालन में दिक्कत होती है। दुर्घटना की आंशका रहती है। बारिश होने पर ऑपरेटरों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है, ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button