कोरबा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने जारी किया पार्किंग स्थल और डायवर्टेड मार्ग का मैप

कोरबा, आज अमित शाह, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली का कोरबा प्रवास प्रस्तावित है। व्हीआईपी महोदय को “Z+” MHA Security with ASL CRPF cover सुरक्षा प्राप्त है। पुलिस के द्वारा मैप जारी कर परिवर्तित मार्ग और पार्किंग स्थल की जानकारी दी गई है।

पार्किंग स्थल:-

  1. पार्किग 1, 2 व 3 बिलासपुर रोड।
  2. पार्किंग 4 बांगो रोड।
  3. पार्किंग 5, 8, 8 कोरबा रोड।
  4. पार्किग 7 व 9 बडी वाहन । बांगो-बिलासपुर रोड से जेंजरा रोड होकर आऐगें। डायर्वसन प्वांईट:-
  5. चकचकवा चौक।
  6. जेंजरा चौक।
  7. ठेल्वाडीह तिराहा ।
  8. सुतर्रा तिराह ।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button