कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले में आयोजित होगा महाउत्सव

कोरबा ,कोरबा अंचल में कपिलेश्वर महिला मंडल सेवा समिति एवं पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा 23 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कृष्ण जन्माष्टमी महाउत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 16 अगस्त शनिवार को दोपहर 4:00 बजे से प्रारंभ होगा।
उत्सव अंतर्गत राधा रानी के दरबार झांकी के साथ-साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बालक वर्ग के विजेता को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार की झांकियां और नौका विहार के तर्ज पर उत्सव मनाया जाएगा।
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर तर्ज पर वृंदावन से भजन संध्या के लिए अपनी टीम के साथ कृष्ण कल्पना पधारेंगे और उनके द्वारा रात्रि 9:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, दूध अभिषेक, नौका विहार दर्शन, महाआरती, कृष्ण जन्मोत्सव, 56 भोग लगाए जाएंगे और बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस उत्सव में धार्मिक आधारित एवं देश भक्ति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। कपिलेश्वर महिला मंडल सेवा समिति एवं पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा आयोजित इस उत्सव में शहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है।