कोरबा
कुसमुंडा क्षेत्र के वैशाली नगर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

कोरबा ,जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन कोई ना कोई हादसे का शिकार हो रहे हैं जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर में एक तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई यह घटना कल रात लगभग 11:00 बजे की है घटना के बाद कुसमुंडा कोरबा मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। कोयला परिवहन करने वाली सैकड़ों ट्रेलर इस मार्ग पर दिन-रात चलते हैं और जाम लगना आम बात हो गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों का नाम सामने नहीं आया था फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है