कुर्सी दौड व बैडमिंटन यु्रगल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न


कोरबा , महाराज श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर आज तीसरे दिन श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय व श्री अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन जयंती समारोह प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया ।
महाराज श्री अग्रसेन जयंती समारोह प्रतियोगिता का महाकुंभ में तीसरे दिन श्री अग्रवाल नवयुवक मंच के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुर्सी दौड प्रतियोगिता का अयोजन अग्रसेन भवन कोरबा में किया गया । जिसमें वर्ग अ कक्षा 4 तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए अयोजित कि गई जिसमें 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व वर्ग ब कक्षा 5 से 8 तक बालक एवं बालिकाओं के लिए अयोजित किया गया जिसमें 17 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया । बैडमिंटग (युगल) का अयोजन किया गया यह प्रतियोगिता कक्षा 12 वीं उपर बालको एवं पुरूषों के लिए अयोजित कि गई जिसमें 8 टीम ने हिस्सा लिया ।
अग्रवाल सभा के मिडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 25/09/2023 सोमवार को अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट वर्ग अ में 20 वर्ष से 40 वर्ष बालिकाओं और महिलाओं के लिए व वर्ग ब में 40 वर्ष से उपर के महिलाओं के लिए दोपहर 2ः30 बजे श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में आयोजित कि जायेगी