काशी में कोरबा के सराफा व्यापारी के साथ हुई चेन स्नेचिंग,व्यवसायी ने खुद पकड़ा संदेही महिला को

कोरबा, जानकारी के अनुसार महाकुंभ के अवसर पर गंगा स्नान सहित अयोध्या व काशी विश्वनाथ का दर्शन करने गए कोरबा के सराफा व्यवसायी जगदीश सोनी चेन स्नेचिंग का शिकार हो गए।
बताया जा रहा हैं की काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश सिंह द्वार पर तीन तरफ से आने वाली अपार भीड़ के बीच अज्ञात शख्स ने उनके सिर पर टॉवल जैसा कुछ डाला और चंद सेकंड के भीतर लगभग पौने दो लाख कीमती सोने की चैन झपटकर चुरा लिया। व्यापारी ने सजगता दिखाते हुए बड़ी ही तत्परता से पीछे मौजूद एक महिला को पकड़ लिया। उस महिला का पुरुष साथी वहां से भाग निकलने में सफल हो गया। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि एक-दूसरे की धक्का-मुक्की में वह महिला हाथ छुड़ाकर भागने में सफल हो गई। इस वक्त उस महिला को अपने परिजन के हवाले कर जगदीश सोनी घटना स्थल सिंह द्वार से चंद कदम दूर गली में मौजूद पुलिस चौकी में सूचना देने गए थे, तब पुलिस कर्मी ने उन्हें ही आरोपी को पकड़ लेने की नसीहत दी। श्री सोनी ने बताया कि संदेही महिला को पकड़ कर रखे हैं लेकिन जब परिजन के पास पहुंचे तो पता चला कि संदेही महिला भाग निकली।
जगदीश सोनी घटना की लिखित शिकायत कर लौटे तब उन्हें भीड़ में एक संदिग्ध महिला नजर आई जो आरोपी महिला के आसपास साथ में दिखी थी। जगदीश सोनी ने बिना समय गवाए संदेही महिला को पकड़कर पुलिस चौकी पहुंचाया। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी हैं।,व्यवसायी ने खुद पकड़ा संदेही महिला को
कोरबा, जानकारी के अनुसार महाकुंभ के अवसर पर गंगा स्नान सहित अयोध्या व काशी विश्वनाथ का दर्शन करने गए कोरबा के सराफा व्यवसायी जगदीश सोनी चेन स्नेचिंग का शिकार हो गए।
बताया जा रहा हैं की काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश सिंह द्वार पर तीन तरफ से आने वाली अपार भीड़ के बीच अज्ञात शख्स ने उनके सिर पर टॉवल जैसा कुछ डाला और चंद सेकंड के भीतर लगभग पौने दो लाख कीमती सोने की चैन झपटकर चुरा लिया। व्यापारी ने सजगता दिखाते हुए बड़ी ही तत्परता से पीछे मौजूद एक महिला को पकड़ लिया। उस महिला का पुरुष साथी वहां से भाग निकलने में सफल हो गया। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि एक-दूसरे की धक्का-मुक्की में वह महिला हाथ छुड़ाकर भागने में सफल हो गई। इस वक्त उस महिला को अपने परिजन के हवाले कर जगदीश सोनी घटना स्थल सिंह द्वार से चंद कदम दूर गली में मौजूद पुलिस चौकी में सूचना देने गए थे, तब पुलिस कर्मी ने उन्हें ही आरोपी को पकड़ लेने की नसीहत दी। श्री सोनी ने बताया कि संदेही महिला को पकड़ कर रखे हैं लेकिन जब परिजन के पास पहुंचे तो पता चला कि संदेही महिला भाग निकली।
जगदीश सोनी घटना की लिखित शिकायत कर लौटे तब उन्हें भीड़ में एक संदिग्ध महिला नजर आई जो आरोपी महिला के आसपास साथ में दिखी थी। जगदीश सोनी ने बिना समय गवाए संदेही महिला को पकड़कर पुलिस चौकी पहुंचाया। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी हैं।