कोरबा

कनकी धाम जाने में नही होगी परेशानी, उरगा पुलिस की तैयारी पूरी, थाना और चौकी प्रभारी ने जारी किया अपना निजी मोबाइल नंबर

कोरबा, सावन के पवित्र माह में कनकी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टि से पुलिस की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था, यात्रा के दौरान कोई भी समस्या हो तो करे पुलिस को सूचित, उरगा थाना प्रभारी कृष्ण वर्मा ने बताया की उपद्रवियों से निपटने पुलिस तयार है पुलिस की गस्त रहेगी, पुलिस मित्रो की सहायता भी ली गई है जो जगह जगह तैनात रहेंगे अगर कोई परेशान करता है तो तत्काल सूचना दे पुलिस को, सर्वमंगला मंदिर से लेकर कनकी मंदिर तक पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग रहेगी,

1.  उरगा थाना प्रभारी कृष्णकांत वर्मा 6261826822

2.कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा 9479222366

3.सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी 7509916000

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button