एसईसीएल-कुसमुंडा कोयला खदान से बाइक पर चोरी कर ले जा रहे थे कबाड़-एक पकड़ाया, दूसरा फरार

कोरबा , सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना की खदानों से कोयला, कबाड़ और डीजल चोरी की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियां रोक नहीं पा रही है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल-कुसमुंडा क्षेत्र में बाइक से कबाड़ चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हैं की इसमें एक कथित आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कोरबा-पश्चिम क्षेत्र कुसमुंडा खदान के रीजनल स्टोर के पास से दो युवक एक बाइक पर स्प्रिंग चार्जिंग मोटर के पार्ट्स को उठाकर ले जा रहे थे। इसी बीच मौके पर सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान दिनेश कुमार क्षेत्री और संजय की नजर पड़ी। दोनों ने कबाड़ चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ाया। दोनों को पकड़ लिया गया किंतु लेकिन एक युवक अपने आप को छुड़ा कर भाग गया। जबकि दूसरा उनकी पकड़ में आ गया। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी एसईसीएल के सुरक्षा गार्ड को दी। प्रबंधन को अवगत कराया गया। प्रबंधन की ओर से सुरक्षा प्रभारी ने कुसमुंडा थाने में केस दर्ज कराया है। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में सुरक्षा के लिए कंपनी ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया हुआ है। बावजूद इसके खदान से कबाड़ और कोयला चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है।






