कोरबा

एनएचएम परीक्षा के परिणाम वेबसाइट में अपलोड

कोरबा ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों पर की जा रही संविदा भर्ती के लिए कोरबा जिले में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में आज स्टाफ नर्स,एएनएम, एमपीडब्ल्यू, नर्सिंग ऑफिसर के पदों की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पाली में 83 उपस्थित, 31 अनुपस्थित, द्वितीय पाली में 72 उपस्थित और 58 अनुपस्थित रहे। कल 23 अगस्त को जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट,संगवारी डाटा एण्ट्री ऑरेटर की परीक्षा ली गई थी। उक्त दोनों दिवस में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम कोरबा जिले की वेबसाइटkorba.gov.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button