कोरबा
उभय पक्षों में जमकर हुई मारपीट-जुर्म दर्ज

कोरबा, कोरबा शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सीतामणी बस्ती के विकास नगर मोहल्ले में रात्रि 10 बजे के लगभग एक-दूसरे को टोका-टाकी किये जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले वालों ने वहां पहुंचकर किसी तरह से मारपीट में मध्यस्थता कर बंद कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष सिटी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने उभय पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक क्रमश: 446/23, 447/23 धारा 294, 506बी, 323, 34 भादवि के तहत एकराय होकर मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू कर दी है।