कोरबा

उत्पाती दंतैल हाथी धरमजयगढ़ की तरफ ,वन अमला निगरानी में

कोरबा, वनमण्डल कोरबा के कुदमुरा रेंज अंतर्गत गुरमा गांव के कटराडेरा बस्ती में लगातार उत्पात मचाकर आधा दर्जन विद्युत खंभों को धरासाई करने वाले उत्पाती दंतैल बीती रात धरमजयगढ़ क्षेत्र का रूख कर लिया है। आज सुबह इस दंतैल को यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। तत्पश्चात् संबंधीत क्षेत्र का वन अमला दंतैल की निगरानी में जूट गया है। जानकारी के अनुसार दंतैल के उत्पात को रोकने कल वन विभाग की टीम ने शाम होते ही मोर्चा संभाल लिया। सायरन युक्त वाहन में सवार होकर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ क्षेत्र में पहुंचे और दंतैल का लोकेशन जानने के साथ ही उसे खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर रात 10 बजे के लगभग दंतैल ने आगे का रूख किया और जंगल ही जंगल विचरण करते हुए कोरबा वन मंडल की सीमा को पारकर धरमजयगढ़ जंगल पहुंच गये। दंतैल के अनंयत्र जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले यह दंतैल पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में काफी उत्पात मचा रहा था। दंतैल का मुख्य निशाना गांव में लगे विद्युत खंभे हुआ करते थे। दंतैल ने इस दौरान आधा दर्जन विद्युत खंभों को धरासाई कर दिया। जिससे कटराडेरा व आसपास के गांव में ब्लेक आउट की स्थिति बन गई है। बिजली नहीं होने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। उधर १२ हाथियों का दल कोरबा वन मंडल के ही पसरखेत रेंज में घुम रहा है। हाथियों के इस दल ने फूलसरी बीट के डिलाडेरा गांव में उत्पात मचाते हुए ५ किसानों के खरीप फसल को तहस-नहस कर दिया है। यहां फसलों को तबाह करने के बाद हाथियों का दल जंगल पहुंच गया। हाथियों द्वारा डिलाडेरा में फसल रौंदे जाने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी के साथ ही नुकसानी के सर्वे में जुट गया है। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के डंगबोरा क्षेत्र में 39 हाथी सक्रिय है जो लगातार नुकसान पहुंचा रहे है


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button