कोरबा

ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का मॉकपोल कल

0 राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया जाएगा मॉकपोल

कोरबा ,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के तैयारी हेतु जिले में उपलब्ध ईव्हीएम और वीवीपैट के फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य इसीआइएल हैदराबाद के इंजीनियरों के
द्वारा विगत 05 फरवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का मॉकपोल ईव्हीएम मशीनों के फर्स्ट लेवल चेकिंग उपरांत 14 फरवरी 2024 को प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक आई.टी. कॉलेज परिसर झगरहा में जिले के राष्ट्रीय/क्षेत्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों /प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button