कोरबा

आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर रेल हादसा में मृतको को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि:

0 AAP ने रेल हादसे मे जान गंवाने वालों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

0 मृतकों को एक करोड़ व घायलों को 15 लाख देने की मांग

कोरबा / छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भीषण रेल दुर्घटना हुई, जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. यह हादसा मंगलवार शाम (लगभग 4 बजे) को गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन (मेमू-MEMU) पीछे से एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। मरने वालों में यात्री ट्रेन के लोको पायलट (चालक), विद्यासागर, भी शामिल हैं. इस दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं,

इस घटना को लेकर ने आदमी पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को कैंडल जलाकर
श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कोरबा जिलाध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगन ने रेल दुर्घटना को रेलवे और राज्य केंद्र मे बैठी भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ व घायलों की परिवार को 15 लाख रुपये राशि प्रदान करने मांग किया है. घंटाघर मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव प्रतिमा सिन्हा लोकसभा सचिव शत्रुघन साहू जिला अध्यक्ष रिचर्ड लोगन पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव आजाद बख्श विद्या यादव श्रीमती स्लोगन वामन वडोदकर व सोमराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आम जनता मौजूद रहे.

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button