आमोस मिनिस्ट्री चर्च में दो दिवसीय मीटिंग का आयोजन


कोरबा,कोरबा में मसीही विश्वासियों ने नववर्ष की शुरुआत आराधना के साथ की। गिरजाघरों में नववर्ष को लेकर विशेष आराधना का आयोजन हुआ। डींगापुर बस्ती में स्थित आमोस मिनिस्ट्री चर्च में नववर्ष के मौके पर प्रभु यीशु की विशेष आराधना चल रही है।

दो दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया गया है। रायपुर से आए पास्टर दीपक साहू द्वारा प्रभु की स्तुति की जा रही है। बड़ी संख्या में मसीही शामिल हुए और ईश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित कर रहे है। पास्टर दीपक साहू ने कहा कि नववर्ष को यीशु के विश्वास के साथ आरंभ करें। हम सभी पर त्रिएक परमेश्वर की प्रभुता बनी रहे। वहीं हमें पाप और मृत्यु से छुड़ा सकता है। यीशु ही वह सृजनात्मक सामर्थ्य है,जो मनुष्यों के बीच डेरा किए हुए है. बाइबल में वर्णित इमानुएल का यहीं अर्थ है कि ईश्वर हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य अपने आलस्य और पाप में होता है, तो ईश्वर अपनी आत्मा देकर उन्हें पुनर्जीवित करता है। यीशु जीवन के वास्तविक अर्थ को पुनस्थार्पित करता है।