कोरबा

आए दिन हो रही है रेलवे स्टेशन की लिफ्ट खराब, यात्रियों को हो रही है परेशानी

कोरबा,रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोरबा रेलवे स्टेशन में लिफ्ट मशीन लगाई है। लेकिन सम्बंदित निजी कंपनी और विभाग द्वारा सुधार कार्य उपरांत भी यह बार-बार खराब हो जाती है। लिफ्ट बंद होने की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को मजबूरी में फुट ओवरब्रिज से आना-जाना करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही हैं। कई बार इसके चलते यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन कोरबा के प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन में लिफ्ट लगे अभी दो साल भी नहीं हुए है, लेकिन इस दौरान कई बार वह खराब हो चुकी है। कई बार लिफ्ट खराब होने के बाद भी जिम्मेदार कंपनी रख-रखाव पर ध्यान नहीं दे रही हैं। आए दिन हो रहे लिफ्ट खराब को लेकर यात्रियों में नाराजगी है। कोरबा स्टेशन के 2 व 3 से सबसे अधिक यशवंतपुर सुपरफास्ट, मेमू, पैसेंजर सहित अन्य अधिकांश गाडिय़ां रवाना होती है। इस कारण सफर करने के लिए यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर जाना पड़ता है, लेकिन लिफ्ट के बार-बार खराब होने की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग व अस्वस्थ लोगों को भी फुट ओवरब्रिज की कठिन सीढ़ी पर लगे रेलिंग के सहारे चढक़र उतरना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है। सीढ़ी चढऩे और उतरने की वजह से कई बार यात्री समय पर प्लेटफार्म पर नहीं पहुंच पाते हैं और इन यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। इस कारण इन यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है। लिफ्ट में बार-बार तकनीकी खराबी की वजह से यात्री अब लिफ्ट मशीन और मेंटेनेंस के काम पर खर्च को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।

    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button