आईटीआई बैगिनडभार निवासी आकाश शर्मा घर से लापता परिजन कर रहे हैं खोजबीन



कोरबा, नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 36 बैगिनडभार में रहने वाला आकाश शर्मा उम्र 21 वर्ष कल रात से एकाएक लापता हो गया है आकाश सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन आकाश का कोई पता नहीं चला बताया जा रहा है बैगिनडभार में रहने वाला सोनू शर्मा नामक युवक ने आकाश को अपने पोल्ट्री फार्म में काम करने के लिए हरदी बाजार ले गया था बताया जा रहा है आकाश बोल नहीं सकता है सोनू शर्मा रात को खाना खाने के लिए घर आया इसी दरमियान आकाश हरदी बाजार पोल्ट्री फार्म पर अकेले था इसके बाद आकाश एका एक लापता हो गया सोनू से आकाश के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन सोनू ने कोई जानकारी नहीं होने का हवाला दिया आकाश कहां गया है इसकी जानकारी किसी को नहीं है परिजन सुबह से ही आकाश की खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर इसकी मौखिक शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराया गया है परिजनों ने बताया कि यदि आकाश की किसी को भी कोई जानकारी प्राप्त हो तो मोबाइल नंबर 6268238651,8340718378,623299748 संपर्क कर जानकारी देने की अपील कर सहयोग की अपेक्षा किया है