कोरबा
अवैध निर्माण पर चाला बुलडोजर, राखड़ पटवा कर किया था कब्जा


0 शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों की सूची तैयार जल्द गिरेगी गाज
कोरबा, शहर में अतिक्रमण पर लगातार चल रहा है प्रशासन का बुलडोजर, वहीं 11 दिसम्बर सोमवार को राताखार से सर्वमंगला मंदिर मैन रोड किनारे अवैध निर्माण कर गैरेज खोला गया था, जिस पर निगम प्रशासन का चाला बुलडोजर, राखड़ पटवा कर किया था कब्जा, प्रशासन ने शासकीय भूमि में कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली है और अतिक्रमण हटाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।

पूर्व में दिया गया था नोटिस- निगम प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व में ही कई बार अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दे दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा नोटिस पर अमल नहीं करने और अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण आज प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है।