कोरबा

अलग-अलग सडक हादसे में चार हुए घायल

कोरबा , कोरबा जिला बांगो क्षेत्र के ग्राम लमना टोल प्लाजा के पास एक ट्रैलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार बुजुर्ग दंपति व उसका पुत्र घायल हो गए। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। ग्राम भाडी जिला कोरिया निवासी परिवार के साथ बिलासपुर से बैंकुठपुर जा रहे थे। ग्राम लमना टोल प्लाजा के ब्रेकर पास पहुंचे थे। इस बीच एक ट्रैलर ने कार को टक्कर मार दी। चालक कार को संभाल नहीं सका और अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। हादसे में बुजुर्ग दंपति व उसका पुत्र घायल घायल हो गए। गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी तरह बांगो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरसिंया के पास एक ट्रैलर ने खाली सिलेंडर लोड ट्रक को ठोकर मार दी। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। तिल्दा खपरी बंजारी जिला रायपुर निवासी ड्रायवरी का काम करता है। वह चिरमिरी से खाली सिलेंडर लोड तिल्दा खापरी बंजारी के लिए निकला था। इस दौरान मार्ग पर हादसा हुआ।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button