कोरबा

अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर में बंटा खीर-पुडी,बुंदी,केले का प्रसाद

कोरबा , अयोध्या में श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के आयोजन पर मां दुर्गा उत्सव समिति बसस्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बजरंग चौक सराईसिंगार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री रामचन्द्र जी एवं राम भक्त हनुमान जी का विशेष पूजा-अर्चना कर खीर-पुड़ी,बुंदी व केले का प्रसाद वितरण किया गया

इस अवसर पर अजय दुबे,निलेंद्र राठौर,बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर, सुरेंद्र राठौर, भुनेश्वर राठौर, शशीधर सोनी,प्रदीप पांडेय, आकाश जायसवाल,संजय राठौर,राजू गुप्ता,यक्ष आदित्य,नवनीत गुप्ता, विकास कंवर,कानू चरण,अशोक सोनी,रमेश राठौर, चंद्रकांता राठौर,छोटू यादव, दुर्गेश डिक्सेना,देवेंश शर्मा,महेंद्र राठौर, जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर,विनोद उपाध्याय,सुर्या यादव, तरुण डिक्सेना, सोनू प्रजापति,समीर जायसवाल, सीताराम यादव, रामलाल प्रजापति सहित अन्य श्रीराम व हनुमान भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button